हमारी जिंदगी में कभी ऐसा पल भी आता है।जब हम अपने आपको पूरी तरह से असहाय मान लेते हैं।कुछ सूझता ही नही जब हमारे ऐसा दिन आता है,जब हमारे पास कोई रास्ता नही रह जाता।
जरा सोचिए आप अकेले रह जाए और आपका मदद करने वाला कोई नही।आप उस समय क्या करें कुछ समझ में ही नही आता।तब आप महसूस करेंगे कि आप किसी लायक नही है।आप अपने आप से ही निराश हो जाएंगे।
अपने आप से ही नफरत होने लग जाएगी।क्योंकि आप कुछ नही कर पाएँगे।आप अंदर ही अंदर घुट घुट कर रह जाएँगे।वो पल आपको आपके बारे में बताता है।कि आप कितने पानी मे है।ये जिंदगी का सबसे बड़ा बुरा समय होता है किसी भी इंसान के लिए।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए,आप अपने आपको पहले से ही तैयार रखें।ये तैयारी आज से और अभी से शुरू कर दे।आर्थिक रूप से,शारीरक रूप से और मानसिक रूप से जिससे भविष्य में कभी ऐसा दिन आ भी जाए, तो आप उसका सामना कर सके।क्योंकि कब किसके साथ क्या हो जाएं।ये किसीको नही पता।
इसलिए हमेशा सतर्क रहिए और अपनी जिंदगी खुशहाल बनाकर खुशी खुशी जीये।
इस post को यou तube पर देखने के लिए यहाँ click करें।
No comments:
Post a Comment