Copyright

Like page

Sarvshakti Singh

Sarvshakti singh
Latest information
recent

Garib paida hona galti nahi hai,garib marna galti hai - sarvshakti singh

हेलो दोस्तों,सर्वशक्ति सिंह आप सभी लोगों का स्वागत करता हूँ।आज हम लोगों के आर्थिक स्थिति पर बात करेंगे,जी हां दोस्तों हम सभी का एक ही सपना होता है।कि हम अपने भविष्य में बड़े ही आराम से बिताएँगे।मगर ऐसा बहुत कम लोगों के साथ होता है।ये मान कर चलो की ऐसा हो पाना नामुमकिन तो नहीं है ,मगर मुश्किल जरूर है।
   
Success

     Bill gates जो कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान है।उन्हों कभी ऐसा सोच भी नही होगा ,की एक दिन वो दुनिया के सबसे अमीर इंसान होंगे।पैसे वाले तो बहुत होते हैं,मगर दुनिया का सबसे अमीर इंसान एक एक सोचने वाली बात है।इसके लिए उन्हों ने काफी मेहनत किया।तब जा कर इतने बड़े बन पाए।इसके साथ उनका ये कहना था, कि "गरीब के यहाँ पैदा होना ये तुम्हारी गलती नही है,मगर गरीब बनके मरते हो तो इसमें तुम्हारी गलती है".इसका साफ-साफ अर्थ निकलता है।कि जीवन मे हम कड़ी मेहनत करे,तो कुछ भी कर सकते हैं।
     इसके अलावा जिंदगी में सिर्फ पैसे कमाना ही सब कुछ नही होता।अगर पैसे कमाने के अलावा आप अपना समय अपने परिवार वालों को भी देते हैं।साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करते हैं।तब आप सही मायने में धनी कहे जाएँगे।
Profit


    दोस्तों सफलता हमें इतनी आसानी से नही मिलती उसके लिए हमें कड़ी मेहनत करने के बाद मिलती है।वो इसलिए क्योंकि सफलता आपको ये एहसास करवाना चाहता है,कि उसे पाने के लिए अपने अपना सब कुछ छोड़ दिया था और अपना पूरा ध्यान मुझपर ही लगाए थे।इसलिए तुम्हें सफलता मिल पाई।ऐसा इसलिए क्योंकि आपको सफलता का महत्व पता चल सके।लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,जो रात - दिन मेहनत करने के बाद भी अंत मे हार मान जाते हैं।सफलता से सिर्फ एक कदम दूर रहते हुए भी वो लोग हार मान जाते हैं।

एक बार इस video को जरूर देखें।


   उन लोगों से मैं एक ही चीज कहना चाहता हूँ, कि दोस्तों "अपनी जिंदगी एक game है या इसे अच्छे से खेलों या जिंदगी भर झेलो".
     अगर Post अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के बीच इसे share करो।ताकि हमारे देश का हर एक नागरिक जागरूक हो सके।
धन्यवाद....


Sarvshakti singh

Sarvshakti singh

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.