Copyright

Like page

Sarvshakti Singh

Sarvshakti singh
Latest information
recent

हर कोई अमीर क्यों नहीं बन पाते?

 

हेलो दोस्तों, मैं सर्वशक्ति सिंह आप सभी का     स्वागत करता हूँ।और आज हम बात करेंगें।कि हर कोई अमीर क्यों नही बन सकता?आखिर क्या ऐसी वजह है,जिसके कारण हर कोई पैसे वाला नही बन सकता।तो देर ना करते हुए आइए जानते हैं।

जीने का तरीका - सुबह लेट उठना।फिर आराम से नहा - धोकर ,breakfast करना साथ में tv देखते रहना।फिर ऐसे यहाँ - वहाँ करते पूरा दिन निकल जाना।फिर रात को घर पर आकर सो जाते हैं।

      

Poor,man

  बस ऐसे ही जिंदगी चल रही है।यही है जिंदगी जीने का तरीका ,इसमें सुधार की जरूरत है।ये सोचना होगा,कि जिंदगी भर ऐसे ही चलेगा।या और जिंदगी अच्छी बनानी है।अगर जिंदगी को अच्छी बनानी है,तो अपने जीने के तरीके में भी बदलाव लानी पड़ेगी।


इस Post को वीडियो में देखने के लिए ,यहाँ पर क्लिक करें।


लक्ष्य - पैसे वाला बनने के लिए,अपना लक्ष्य निर्धारित करें।आपका लक्ष्य ये नही होना चाहिए।कि मुझे पैसा वाला बनना है।आपका लक्ष्य ये होना चाहिए, कि मैं कैसे impress करूँ।दूसरों को नहीं बल्कि अपने आपको।
   क्या अपने काम से आप संतुष्ट है।अगर आप कोई भी काम दिल से करेंगें।तब आपको अंदर से महसूस होगा।कि इस काम में कही - न - कही कोई कमी रह गयी है।इसका मतलब आप अपने काम से अभी तक संतुष्ट नही हो पाए हैं।
   जब आप अपने काम से संतुष्ट हो जाएंगे।तो देखना दूसरा कोई खुद सामने से आकर कहेगा।कि ये काम अपने कैसे किया।इसलिए पैसा वाला बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने काम से अपने आपको को impress करें।

खुद पर विश्वास - इन सब के अलावा आप अपने आप पर पूरा विश्वास रखें।ये समझिये की इस दुनिया में जो काम कोई नही कर पाएगा।वो काम आप कर सकते हैं।
    आपके अंदर जो छिपी हुई शक्ति है,जो कि किसी और के पास नही है।सरल भाषा में कहे,तो आप अपने आपको किसी hero से कम मत समझिए।अगर ऐसा सोचेगें।तब आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी आएगा।और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

कुछ करने की भूख - जैसे कि आपको अगर भूख लगती है,तब आप किस तरह से तिलमिलाते है,ठीक उसी तरह अपने लक्ष्य को अपने के लिए तिलमिलाए।क्योंकि अगर भविष्य में आगे बढ़ना है,तो इतना याद रखें।सफलता इतना आसान नहीं है,अगर इतना आसान होता तो हर कोई सफल होता।

समय की पाबंदी - हर businessmen के पास समय की पाबंदी रहती है,उनका एक - एक सेकेंड कीमती रहता है।क्योंकि समय ही धन है।
   समय को धन समझना शुरू कर दें।ये समझ लीजिए कि एक सेकेंड यानी एक रुपया अब आप जितना सेकेंड बर्बाद करेंगे ।आपका उतना रुपया बर्बाद होगा। तो आप एक दिन में कितने रुपए बर्बाद करते हैं?
  इस तरह से आप फालतू समय बर्बाद करने से बच जाएँगे।अगर बतायें गए इन सभी चीजों को आप अच्छे से अपनाते हैं, तो एक दिन आप पैसे वाले जरूर बनेगें।

समय से याद आया।मेरे पास भी थोड़ा समय की कमी है।इसलिए मैं आप सब से हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूँ।साथ ही साथ अगर Post अच्छी लगे,तो लाइक और शेयर कर देना।
   ध्यानवाद...

Sarvshakti singh

Sarvshakti singh

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.