हेलो दोस्तों, मैं सर्वशक्ति सिंह आप सभी का स्वागत करता हूँ।आज हम फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात करेंगे।कि lockdownखत्म होने के बाद।हमें क्या करना चाहिए।जिससे ऐसे प्रॉब्लम भविष्य में फिर कभी ना आए या अगर गलती से आ भी जाता है।तो उससे हमें ज्यादा परेशानी ना हो।दोस्तों आपको तो पता ही होगा।कि lockdown में सबको कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आइए जानते है जिससे हम अपने फ्यूचर को safe रख सके।पाँच ऐसे उपाय है,जिन्हें अपनाकर आप भविष्य में खुश रह सकते हैं।
1 पैसा - जैसा कि आपको भी पता होगा कि पैसा हमारे लिए कितना important है।आज के जमाने में बिना पैसे के कोई कुछ नही कर सकता।तो आप कोशिश करें।कि जो भी आपकी सैलरी है।उसका 25% हिस्सा आप अलग रखें।ये समझकर की ये मुझे किसीको loan देना है या फिर emi की किश्त भरनी है।उस पैसे को आप use नही करेंगे।उसे आप अपने बैंक में safe रखिए।ऐसा आपको हर महीने करना है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपकी सैलरी है। 20000 रुपए।जिसका 25% 5000 रुपए होंगें।जिसे आपको loan या emi समझ कर अपने बैंक में रखना है।इससे आपकी एक इन्वेस्टमेंट भी हो जाएगी।जिससे फ्यूचर में आपको पैसे की परेशानी नही होगी।
2 Job या बिज़नेस safty - आपको तो पता ही होगा।कि lockdown के समय ना जाने कितनों की जॉब चली गयी।ना जाने कितने बिज़नेस करने वालों को नुकसान उठाना पड़ा।इसलिए आप सोचिए कि जो जॉब कर रहे हैं या करने वाले है।वो आपके लिए कितना safe है।
क्या आप अपने जॉब को लेकर अच्छा फील कर रहे हैं अगर हाँ, तो आप अपने अंदर थोड़ा और improvement लाएं।ताकि आप लंबे समय तक टिके रहें।अगर आप जॉब को लेकर अच्छा feel नही कर रहें हैं।तो इसके अलावा दूसरा और कौन - सा रास्ता है।जिससे आपकी इनकम बनी रहे।
अगर आप business कर रहें हैं, तो एक plan बनाइए जिससे lockdown के समय भी आपका business चलता रहे।चाहे तो आप ऑनलाइन भी सर्विस दे सकते हैं।अगर comment करेंगें, तो मैं business के ऊपर भी एक वीडियो बनाऊँगा।कि आप अपने business को कैसे safe रखें।
3 Exercise या व्यायाम - जैसा कि आप जानते ही होंगें।कि carona virus immunity system के कमजोर होने का कारण ये और भी ज्यादा प्रॉब्लम create कर देता है।इसलिए आप रोज नियमित रूप से व्यायाम करें जिससे कि आप safe और सुरक्षित रहें।न सिर्फ carona virus बल्कि और भी कई रोगों से।
4 Medclaim & Insurance -Carona virus हो या फिर कोई और बीमारी।जरूर ये है कि आप अपना और अपनी फैमिली का health insurance जरूर करवाएं।क्योंकि घर में कभी भी कोई भी बीमार हो सकता है।अगर बीमारी बड़ी हुई,तो आपको अपना saving किया हुआ पैसा खर्च करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप health insurance लेते हैं,तो इससे आपका पैसा भी बचा रहेगा।इसलिए हेल्थ insurance और life insurance जरूर करवाएं।
5 Relationship - जी हाँ, दोस्तों Relationship जो कि बहुत ही ज्यादा काम आता है।ऐसे समय में,lockdown के समय अगर किसी चीज जरूरत पड़ी।तो वो चीज हमें जल्दी नही मिल पाता है।
अगर आप अपने आस - पास के लोगों के साथ या अपने दोस्तों रिस्तेदारों के साथ अच्छा relationship रहता है,तो आसानी से वो चीज मिल जाता है।इसलिए हर किसी से आप अच्छे relationship बनाकर रखें।क्या पता कब कौन किस काम आ जाए।
वैसे भी सबके साथ के साथ अच्छा relationship बनाएं रखना ये एक सज्जन की पहचान है।
आप लोग भी हमारे परिवार के एक सदस्य हैं।हमारा और आपका इसी तरह relationship बना रहे।इसलिए मैं और भी ऐसे अच्छे - अच्छे topics पर post बनाता रहूँगा।इसलिए आप मेरे post को share जरूर करना।इससे हमारा आत्मविश्वास और बढ़ेगा।
क्योंकि आत्मविश्वास हमेशा परिवार के लोग ही बढ़ते हैं।और जैसा मैंने कहाँ कि आप लोग भी तो मेरा एक परिवार हैं।
ध्यानवाद...
इस post को वीडियो में भी देख सकते हैं, यहाँ क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment