Copyright

Like page

Sarvshakti Singh

Sarvshakti singh
Latest information
recent

Punarjanm part - 2

Hello दोस्तों, मैं सर्वशक्ति सिंह आपका स्वागत करता हूँ।आज हम पुनर्जन्म के बात करेंगे।क्या सच में पुनर्जन्म होता है?या सिर्फ किस्से-कहानियों, tv serial में ही होते हैं?

  अगर पुनर्जन्म कि बात करें, तो मरने के बात कोई मरना हुआ , इंसान तो फिर से जिंदा होकर तो बताने आता नही ,कि उसके मरने के बाद उसके साथ क्या - क्या हो रहा है।पुनर्जन्म का निर्माण भी हम लोगों ने ही किया है।अपनी कल्पनाओं या अपनी सोच के अनुसार। और फिर इसे धर्म के साथ जोड़ देते हैं।

    मान लीजिए ,अगर पुनर्जन्म जैसी कोई चीज होती भी है,तो हमें पिछले जन्म की सारी बातें।याद क्यों नही आती न पूरी तो आधी ही सही।कुछ तो याद होती,लेकिन ऐसा कुछ नही होता किसी के साथ।
   अब सवाल ये उठता है,फिर मरने के बाद क्या होता है?तो मैं बता देना चाहता हूँ, कि मरने के बाद भी वही होता है।जो जन्म से होने से पहले हुआ था।जैसे किसी भी इंसान के जन्म से पहले सब Blank - Blank रहता। था।ठीक उसी तरह मरने के बाद भी सब blank - blank हो जाता है।

Punarjanm

   अगर आप विज्ञान को मानते हैं, तो विज्ञान के अनुसार आत्मा जैसी कोई भी चीज नही होती है।हमारा दिमाग ही हमारे पूरे शरीर को control करता है।अगर आत्मा के बारे में जानकारी लेनी है।तो इससे पहले मैंने आत्मा के ऊपर एक video बनाया हूँ।description में आपको link मिल जाएगा।आप उसे देख सकते है।

      पुनर्जन्म कि चिंता छोड़ दो जैसे जी रहे हो।वैसे ही जियो।हमारी जिंदगी बहुत अनमोल हैं।कृपया आप यहाँ वहाँ के सोच में अपनी जिंदगी बर्बाद न करें।क्योंकि जैसे - जैसे दिन बीतते जा रहा है।वैसे - वैसे हमारी जिंदगी के दिन कम होते जा रहे हैं।इसलिए आप अपना समय अपनों के साथ खुशी - खुशी बिताइए।ताकि आप इस जीवन का तो पूरा आनंद ले सके ।



    एक बार इस video को जरूर देखें।
     
Sarvshakti singh

Sarvshakti singh

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.