Copyright

Like page

Sarvshakti Singh

Sarvshakti singh
Latest information
recent

Investment ककब ,क्यों,और कैसे करें? Sarvshakti singh


Hello दोस्तों,आप सभी का हमारे चैनल पर स्वागत है।
    आज हम Investment के बारे में बात करेंगें।
जी हाँ दोस्तों...। investment...
     Investment वो पौधा है, जिसके जड़े बहुत मजबूत होती है। अगर time - time पर इसकी बचत नाम के पानी से सिंचाई की जाए,तो आगे चलकर Profit नाम के मीठे मीठे फल हमें देगा।

     
Money tree

     दोस्तों आज के इस दौर में महगाई इतनी बढ़ गयी है ,की बचत कर पाना मुश्किल हो गया है।मगर फिर भी आप कोशिश करें।जितना ज्यादा हो सके पैसे बचाये।
       अगर आप एक दिन में 50 रुपए भी बचाते हैं, तो एक महीने में आप 1500 रुपये बचा लेंगें।1500 रुपये कम नही होते।अगर इस 1500 रुपये को कही अच्छी जगह invest करते हैं, तो आपको जरूर फायदा होगा।एक छोटी सी बचत आपको कितना आगे बढ़ा सकती है।ये आप सोच भी नही सकते।

     
Success

     एक बात आप हमेशा याद रखना,अगर आप का बुरा टाइम चल रहा है।तो लोग आपको सहानुभूति दे देंगें।मगर जल्दी पैसे कोई नही देगा।इसलिए बुरे समय मे भी आप बिना किसी के मदद के अपनी जिंदगी खुशहाल होकर जिए।इसलिए ,पैसों की बचत करें।और उसे अच्छे जगह पर invest करे।
 
दोस्तों, Investment हमारा वो हथियार है।जिसकी मदद से हम भविष्य में आने वाले वाली कठिनाइयों से लड़ते हैं।जो investment नाम का हथियार अपने पास नही रखता वो।तंगी,महंगाई और बढ़ते खर्च के हाथों मारा जाता है।
    कहने का अर्थ ये है,कि रोज़ - रोज़ के बढ़ते खर्च के कारण हमारा जीवन चिंता और परेशानियों से घिर गया है।अगर आप इससे बचना चाहते हैं।तो आज से ही कुछ पैसे अलग से बचाना शुरू कर दे।


     Investment आप कहाँ और कैसे करें, इस बारे में हम आगे आने वाली video में बात करेंगें।
 धन्यवाद....

    एक बार इसे जरूर देखें।
Sarvshakti singh

Sarvshakti singh

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.